नई दिल्ली : मध्यप्रदेश में जोर-शोर से चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब पीएम मोदी राजस्थान में भाजपा के लिए वोट मांग रहे हैं. इसी कड़ी में वे बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने बुधवार को नागौर के बाद भरतपुर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने सभी को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखें शब्दों में प्रहार किया.
राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी की जाति पूछने वाले कांग्रेस नेता जोशी को चुनाव आयोग की क्लीन चिट
पीएम मोदी ने इस दौरान भरतपुर की ऐतिहासित गौरव गाथा का वर्णन भी किया. उन्होंने अपने भाषण का आगाज पावन धरा को नमन करके किया. पीएम मोदी ने यहां भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नामदार बनाम कामदार के चुनाव की बात कही. कांग्रेस पर पीएम ने एकाएक प्रहार किए. बिना राहुल गांधी का नाम लिए उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि न आप सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, जो जिंदगी आपने गुजारी है वो ही जिंदगी मैंने गुजारी है.वहीं उन्होंने कहा कि चुनाव में मुकाबला नामदार और कामदार के बीच है.
मध्यप्रदेश चुनाव: 2 बजे तक 35 प्रतिशत दाल चुके वोट, चुनाव आयोग ने दिए दोबारा मतदान के संकेत
पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कांग्रेस पर नक्सलवादियों, माओवादियों को क्रांतिकारी कहने का आरोप लगाया. वहीं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए भरतपुर के जवान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि 'बहादुरी और वीरता का दूसरा नाम है भरतपुर'. कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस शासन में 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ. वहीं गांधी परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश का भला कैसे कर सकती है, नामदार की 4-4 पीढ़ी राज करके गई.
मध्यप्रदेश चुनाव: राज्य में 1.30 बजे तक 33 फीसदी मतदान, ईवीएम की खराबी पर ओ पी रावत ने दिया बड़ा बयान
मिजोरम चुनाव: राज्य में रिकॉर्डतोड़ मतदान होने की उम्मीद, एक बजे तक 49 प्रतिशत हुई वोटिंग
तेलंगाना चुनाव: टीआरएस को राहुल ने आरएसएस से जोड़ा, कहा इसका असली नाम 'तेलंगाना राष्ट्रीय संघ'