भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विदेशी धरती पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों पर कड़ी नाराज़गी जताई है। सीएम शिवराज ने कहा है कि, राहुल गांधी विदेश जाकर बच्चों की तरह रोते हैं। उनकी देश में कोई सुनता नहीं। राहुल गांधी ऐसी बचकानी बात करते हैं कि देश का सिर शर्म से झुक गया। एक बच्चे की तरह रो रहे हैं कि हमें यह नहीं करने दिया जा रहा है। मुझे कांग्रेस के नेतृत्व पर तरस आता है। सीएम शिवराज ने आज सूबे की राजधानी भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधरोपण के बाद राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि, 'आपको जो कहना है, आप देश की जनता के बीच कहिए।' वहीं, दिग्विजय सिंह के विंध्य दौरे को लेकर सीएम चौहान ने कहा कि, 'उन्हें कहीं तो कुछ करना पड़ेगा।'
बता दें कि, रविवार को लंदन के हाउंस्लो में 1500 प्रवासी भारतीयों के बीच भाषण देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि, 'मैं यहां बोल सकता हूं, किन्तु मुझे भारतीय संसद में चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाने की अनुमति नहीं है।' इसके अगले दिन सोमवार को राहुल गांधी ने ब्रिटिश संसद में कहा था कि, 'भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक बंद कर दिए जाते हैं, वहां हमें बोलने की अनुमति नहीं है।' इस पर नाराज़गी जताते हुए शिवराज ने कहा कि, 'जब मैं 2014 के पहले विदेश गया था, तब मनमोहन सिंह देश के पीएम थे। उस वक़्त पत्रकारों ने मुझसे पूछा था कि क्या आप के प्राइम मिनिस्टर अंडर अचीवर (कम उपलब्धि वाले) हैं? तो मेरा जवाब था- भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकता। वे कांग्रेस के नहीं, भारत के PM हैं।' शिवराज ने कहा कि, इस प्रकार से विदेश में जाकर रोना यह कांग्रेस के नेतृत्व की पराजित मानसिकता, हताश मानसिकता, निराश मानसिकता को प्रदर्शित करता है।
13 मार्च को कांग्रेस के राजभवन घेराव की घोषणा पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, 'वे विधानसभा में तो बात करते नहीं, बात करते भी हैं तो ऊलजलूल बातें करते हैं। अब राज भवन पर प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस अपने असर, प्रभाव के साथ ही समाज को भी पूरी तरह से खो चुकी है।' इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी में पौधा लगाने के बाद गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ से सवाल पूछते हुए निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि 'झूठ के सहारे कमलनाथ बेचारे। पिछले चुनाव में भी झूठ के सहारे ही थे। वादे किए, लेकिन पूरे नहीं किए। अब फिर नए वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का अभियान उनका चल रहा है, मगर पुराने वादों का क्या हुआ। मैं लगातार सवाल पूछ रहा हूं। कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40 फीसद ओवरऑल का प्रावधान करेंगे। आपने उस वादे पर क्या किया?'
टीचरों की सैलरी बढ़ेगी, 14 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.., महाराष्ट्र सरकार ने बजट में किए बड़े ऐलान
अपने पहले ही बजट में शिंदे सरकार का बड़ा ऐलान, खुश हो जाएंगे महाराष्ट्र के किसान
अकेले महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' के 1 लाख से अधिक केस- महिला एवं बाल विकास मंत्री का दावा