नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2।40 लाख दैनिक मामले सामने आए हैं। इसी के साथ 3741 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है और ब्लैक फंगस नामक इंफेक्शन ने लोगों के बीच फैलना शुरू कर दिया है। इन सभी के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वायरस वैक्सीन और ब्लैक फंगस की दवा की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। हाल ही में उन्होंने अपने ट्वीट में एक आर्टिकल शेयर किया है और लिखा है, ''एक तो महामारी और उस पर प्रधान अहंकारी''।
एक तो महामारी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2021
उस पर प्रधान अहंकारी! pic.twitter.com/fO0GzXBpvL
आप देख सकते हैं उनके इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए आर्टिकल में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक सुरेश जाधव के सरकार पर बड़ा आरोप लगाने की बात कही गई है। इस आर्टिकल में कहा गया है कि जाधव ने सरकार के उपर वैक्सीन अभियान के दौरान उपलब्ध वैक्सीन स्टॉक और WHO के गाइडलाइन को ध्यान में रखने का आरोप लगाया है। आप सभी को पता ही होगा कि राहुल पहले भी वैक्सीन की कमी को लेकर केंद्र पर तंज कस चुके हैं। बीते शनिवार को ही उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने ‘मोदी सिस्टम के कुशासन’ को जिम्मेदार ठहराया था और लिखा था कि इस संकट से जूझने के लिए ‘पीएम ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।’
मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ़ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फ़ंगस महामारी है। वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2021
इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे।
अब अगर हम देश के हालातों के बारे में बात करें तो कोरोना को काबू में करने के लिए वैक्सीन में तेजी लाई जा रही है। बीते 10 अप्रैल को 36,59,356 लोगों को एक दिन में वैक्सीन की डोज लगाई गई थी, लेकिन इसके बाद आंकड़ा गिरने लगा।
सोनू निगम से लेकर इन सिंगर्स को बचपन से था गाना गाने का शोक
दरभंगा: बंद कमरे से मिला महिला का शव, स्केच बनाकर लिखा था- I LOVE YOU