केरल में कोरोना से बेकाबू हुए हालात, राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताई चिंता

केरल में कोरोना से बेकाबू हुए हालात, राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताई चिंता
Share:

कोच्ची: केरल में कोरोना वायरस महामारी कहर बरपाने लगी है. सूबे में पिछले तीन दिनों से लगातार 22000 से अधिक संक्रमण के नए केस सामने आ रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत की भी आशंका जाहिर की गई है. मामले की गंभीरता को समझते हुए केंद्र सरकार केरल के लिए एक हाई लेवल टीम भेज रही है. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी संक्रमण की रफ्तार पर चिंता व्यक्त की है. 

राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केस चिंताजनक हैं. मैं राज्‍य के अपने भाईयों और बहनों से सभी सुरक्षा उपायों और दिशा-निदेर्शों का पालन करने की अपील करता हूं. कृपया ध्‍यान रखें.’ बता दें कि केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 22,064 नए केस दर्ज किए गए हैं और 128 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 33,49,365 और मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 16,585 हो गया है.

राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि बीते 24 घंटे में 1,63,098 सैम्पल्स की जांच हुई और जांच संक्रमण दर 13.53 फीसदी रिपोर्ट की गई. राज्य में अब तक 2,68,96,792 सैम्पल्स की जांच हुई है. मलाप्पुरम जिले में सबसे ज्यादा 3,679, त्रिशूर में 2,752 और कोझिकोड में 2,619 केस दर्ज किए गए हैं. जॉर्ज ने बताया कि गुरुवार को 16,649 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की तादाद बढ़कर 31,77,453 हो गई. फिलहाल 1,54,820 मरीजों का इलाज चल रहा है.

लगातार 13वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत, जानिए आज का दाम

सीईए ने कहा- "जीएसटी दर संरचना का युक्तिकरण सरकार के एजेंडे में..."

आंध्र प्रदेश में कोरोना का कहर, 24 घंटों में 2 हजार से अधिक मामले आए सामने

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -