राहुल गांधी ने दिया था 'चौकीदार चोर है' का नारा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे खिलाफ - गुलाम नबी आज़ाद

राहुल गांधी ने दिया था 'चौकीदार चोर है' का नारा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे खिलाफ - गुलाम नबी आज़ाद
Share:

नई दिल्ली: 50 वर्षों तक गांधी परिवार के वफादार रहने के बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने अब एक और बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि 2019 के लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चलाए गए राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ अभियान ने कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को निराश किया था। आजाद ने कहा कि कोई भी वरिष्ठ नेता इस नारे के समर्थन में नहीं था। 

पूर्व सीएम ने बताया कि राहुल गांधी ने पार्टी की बैठक में पूछा था कि जिन्हें नारा अच्छा लगा वे हाथ ऊपर उठाएं। तब कई बड़े नेताओं ने इस नारे को लेकर असहमति जताई थी। उस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, एके एंटनी और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम भी मौजूद थे। बता दें कि, चौकीदार चोर है नारे के लिए राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट में बिना शर्त माफ़ी मांगनी पड़ी थी। गुलाम नबी ने आगे कहा कि, '1998 से 2004 के बीच सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं से सलाह लेती रहीं। सोनिया उस समय तक उनकी सलाह मानती भी थीं और उनके पूछे बगैर कोई फैसला नहीं लेती थीं। उन्होंने मुझे 8 राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी, उसमें से सात राज्यों में मैंने कांग्रेस को विजयी बनाया। उस वक़्त सोनिया गांधी ने मेरे काम में दखलंदाजी नहीं की।'

आजाद ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, 'लेकिन जब राहुल गांधी आए, तो 2004 के बाद सोनिया गांधी वरिष्ठ नेताओं की जगह केवल राहुल गांधी की ही बात मानने लगीं। राहुल के पास सलाह देने का कोई अनुभव या कला नहीं है, फिर भी सोनिया गांधी चाहती थीं कि सभी नेता राहुल के कहे अनुसार काम करें।' आजाद ने बताया कि जब कांग्रेस पार्टी 2019 का लोकसभा चुनाव हार गई थी, तो तत्कालिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की बैठक में इस्तीफा देते हुए कहा था कि, वह सीनियर नेताओं के प्रतिरोध के कारण काम नहीं कर पा रहे हैं।

'हमने राहुल गांधी को लीडर बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो...', गुलाम नबी के 'आज़ाद' बोल

'इतने ही पाक-साफ़ हो तो कोर्ट क्यों नहीं चले जाते..', शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल पर नड्डा का हमला

गुजरात दंगों में तीस्ता सीतलवाड़ की साजिश का पर्दाफाश, नेता से पैसे लेकर रची थी झूठी कहानियां

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -