इम्फाल: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बीते लगभग दो महीने से जारी हिंसा के बीच आज गुरुवार (29 जून) को राहुल गांधी राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं. राहुल गांधी का काफिला जब बिष्णुपुर से चुराचांदपुर की तरफ जा रहा था, तभी उन्हें एक पुलिस चेक पोस्ट पर रोक लिया गया है. रोकने के बाद राहुल गांधी के समर्थकों ने यहां पर जब पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया, तो पुलिस ने उन्हें नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं, कुछ स्थानों पर उनका विरोध भी देखने को मिला और लोगों ने राहुल गांधी गो बैक के नारे लगाए और इसके पोस्टर भी दिखाए.
Fake Godi media claim, No ‘Rahul Go back’ slogans were raised during Rahul Gandhi’s Manipur visit, It was ‘Rahul Gandhi is back’ from holidays -LKFCpic.twitter.com/yXxBxd3msY
— Lala (@FabulasGuy) June 29, 2023
इस बीच भाजपा ने कहा है कि राहुल को जागरूक और संवेदनशील होकर मणिपुर जाना चाहिए था. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि राहुल गांधी जिस जिद के साथ मणिपुर गए हैं, वह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मणिपुर प्रशासन की अपील मानना चाहिए था. दरअसल प्रशासन ने राहुल गांधी से कहा था कि उनके इस दौरे का कई स्थानों पर विरोध हो रहा है, इस कारण उन्हें और एहतियात बरतनी चाहिए. संबित ने कहा कि राहुल को मणिपुर के माहौल को समझना चाहिए. उन्होंने कहा है कि राहुल के इस दौरे का मणिपुर में कई संगठनों ने विरोध जहर करते हुए बॉयकॉट करने के लिए कहा था. पात्रा ने दावा किया कि महिला संगठन भी राहुल के दौरे के खिलाफ हैं. कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को प्रशासन ने हेलिकॉप्टर से चुराचांदपुर जाने के लिए कहा है. वह मात्र 2500 रुपये में वहां तक जा सकते हैं. ताकि सड़क पर माहौल बिगड़ने की जो आशंकाएं हैं, उन्हें रोका जा सके. पात्रा ने कहा कि इतना होने के बाद भी राहुल गांधी मानते नहीं हैं.
"Go Back Rahul Gandhi"
— BaBa MarLey (@babamarley08) June 29, 2023
People of Manipur protest against the visit of Rahul.#RahulGandhiInManipur #RahulInManipur pic.twitter.com/Gcb5O607EU
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल बात नहीं सुनते और उन्हें तो मोहब्बत की दुकान खोलनी है. उन्होंने बताया कि जिस बात का डर था, वही तो हो रहा है, यहां पर लोग प्लेकार्ड लेकर रास्ते पर खड़े हुए हैं और राहुल गांधी गो बैक के नारे लगा रहे हैं. बिष्णुपुर में ऐसा ही होने पर राहुल गांधी को वापस आना पड़ा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को इस मुद्दे पर और भी अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील होने की आवश्यकता है. संबित ने कहा कि बीते कुछ दिनों से मणिपुर में शांति थी, लेकिन आज सुबह एक जान जाने की खबर है. उन्होंने राहुल गांधी से छोटी-छोटी बातों पर पॉलिटिक्स नहीं करने की नसीहत भी दी है.
'पलटू बाबू पूछ रहे हैं 9 साल में क्या किया..', बिहार में नितीश कुमार पर जमकर बरसे अमित शाह