लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के संभल का दौरा करने की इच्छा जताई है, लेकिन खबर है कि उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। संभल में जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंध अभी भी लागू हैं, और इन्हीं के तहत राहुल गांधी पर भी रोक लगाई जा सकती है। मुरादाबाद कमिश्नर औंजनेय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रशासन किसी को रोकने की मंशा नहीं रखता, लेकिन संभल की स्थिति को और तनावपूर्ण नहीं बनने दिया जा सकता।
उन्होंने बताया कि जैसे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को रोका गया था, वैसे ही राहुल गांधी पर भी कानून के तहत कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से संभल न आने की गुजारिश की जाएगी, लेकिन अगर वह नहीं मानते, तो आगे कदम उठाए जाएंगे। संभल में विवाद उस समय भड़क उठा जब मुगल दौर की जामा मस्जिद को लेकर यह दावा किया गया कि यह स्थल पहले 'हरि हर मंदिर' था। इसको लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट में याचिका दायर कर सर्वेक्षण की मांग की थी। स्थानीय अदालत ने सर्वे का आदेश जारी किया, जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। मुस्लिम समुदाय ने इस सर्वे का विरोध किया।
24 नवंबर को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम जब मस्जिद का सर्वे करने पहुंची, तब मुस्लिम भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया और उनके हथियार छीनकर उनके वाहनों में आग लगा दी, इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। वहीं, दंगे में चार मुस्लिम युवकों की भी मौत हुई, जिसके बाद से सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल उन मुस्लिम परिवारों से मिलने के लिए संभल जाना चाहते हैं। वहीं, संभल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 10 दिसंबर तक प्रतिबंध लागू हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है और परिस्थितियों के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे।