नई दिल्ली : लगातार 16 दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद आखिरकार आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी की गई. लेकिन अगर आप इस बात से वाकिफ होंगे कि आखिर पेट्रोल डीजल के दाम कितनी कमी की गई हैं, तो आप जरुर इस पर चौक सकते हैं. बता दे कि 16 दिन के लंबे अंतराल के बाद भी ईंधन के दाम में मात्र 1 पैसे की कमी गई हैं. सरकार ने जरूर ईंधन के दाम घटाए हैं. लेकिन इससे आम आदमी को बिलकुल भी राहत नहीं मिली हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार द्वारा ईंधन में मात्र 1 पैसे की कमी किए जाने पर सरकार को जमकर घेरा हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर यह मजाक है तो वह ‘बचकाना और हल्का’ है. राहुल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर माध्यम के अकाउंट से पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘प्रिय प्रधानमंत्री, आपने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक पैसे की कटौती की है। एक पैसा...?’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह मजाक बनाने का विचार है तो यह बचकाना और हल्का है.
Dear PM,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2018
You've cut the price of Petrol and Diesel today by 1 paisa. ONE paisa!??
If this is your idea of a prank, it’s childish and in poor taste.
P.S. A ONE paisa cut is not a suitable response to the #FuelChallenge I threw you last week. https://t.co/u7xzbUUjDS
गौरतलब हैं कि देश में पिछ्ले 16 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं. पिछ्ले 16 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 3.80 रु का इजाफा देखने को मिला था. वहीं डीजल के दाम की बात की जाए तो डीजल के दाम में पिछ्ले 16 दिनों में 3.38 रुपये का उछाल आया था.
माओवाद से मुकाबले के लिए 7330 करोड़ रूपए का खर्च
पीएम मोदी ने इंडोनेशिया के लोगों को एक माह का निशुल्क वीजा दिया