नई दिल्ली : राजधानी में पेड़ों की कटाई को लेकर अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बात रखी हैं. और उन्होंने हजारों पेड़ों की कटाई को लेकर कहा है कि यह सब पागलपन हैं. राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार और दिल्ली की आप सरकार को भी जमकर घेरा. बता दे कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से करीब 16000 पेड़ों की कटाई का मामला सियासी तूल पकड़ रहा है. राजधानी में यह कदम विकास की गति को बढ़ाने के लिए उठाया जा रहा है.
भाजपा और आप पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों को पर्यावरण के लिए एक जुटे होने के लिए कहा. राहुल ने अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सहमति से भाजपा ने पिछले चार वर्षों में ‘विकास’ के लिए हजारों पेड़ काट दिए. बच्चे भी जानते हैं कि हमारे अस्तित्व के लिए पेड़ महत्वपूर्ण हैं और इनकी जगह कोई नहीं ले सकता.
In Delhi, the BJP with AAP’s approval has hacked down thousands of trees in the past 4 yrs for “development”.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2018
Even children know that trees are critical to our survival & difficult to replace.
Stand with the Congress & together let’s fight this madness. #BJPAAPChokeDelhi
राहुल ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि सभी लोग इस पागलपन (पेड़ों की कटाई) खिलाफ कांग्रेस का साथ दें. बता दे कि दिल्ली में विकास की गति को तेजी प्रदान करने के लिए सरकार की करीब 16500 पेड़ों को काटने की परियोजना थी. लेकिन इस पर फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगा दी हैं.
अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट दायर होगी
खूंटी अपडेट : अगुवा किये जवानों का अब तक कोई पता नहीं
मुंबई की खबर: रिहायशी इलाके में गिरा चार्टर्ड प्लेन, एक मौत देखे वीडियो