चेन्नई : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तमिलनाडु में चुनाव प्रचार की शुरुआत के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। राहुल ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत चेन्नई के स्टेला मेरी गर्ल्स कॉलेज से की जहां उन्होंने छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। जब एक छात्रा ने सवाल करते हुए उन्हें 'सर' कहा तो राहुल का तपाक से उत्तर आया कि उन्हें 'सर' न कहकर 'राहुल' ही बुलाया जाए। वो इससे सहज महसूस करते हैं।
लोकसभा चुनाव 2019 : आज तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी
वाड्रा का नाम आते ही हुई बोलती बंद
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल ने कहा कि भारत में अच्छे निजी शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ बुनियादी स्तर पर मजबूत सरकारी संस्थानों की भी उतनी ही अहमियत है। एक छात्रा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिया, तो राहुल असहज हुए। फिर कहा कि सरकार को पूरा अधिकार है, जांच का। एजेंसी को पूछताछ करने का अधिकार है, करे। कानून सबके लिए बराबर है। उसी तरह राफेल विमान सौदे की भी जांच हो। प्रधानमंत्री से भी पूछताछ हो।
राहुल गांधी ने मसूद अजहर को कहा 'जी' तो दर्ज हुई शिकायत
चुनाव अभियान की भी हुई शुरुआत
जानकारी के अनुसार इसी के साथ कांग्रेस-डीएमके गठबंधन के औपचारिक चुनाव अभियान की शुरुआत हो गई है। चुनावी रैली में राहुल गांधी के अलावा डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, एडीएमके प्रमुख वाइको और वामदल के नेता भी होंगे। तमिलनाडु कांग्रेस के अध्यक्ष केएस अलागिरी के मुताबिक यह जनसभा ऐतिहासिक होगी। राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य में चुनावी तैयारियों की जानकारी देंगे।
'चौकीदार चोर है' का नारा देकर फंसे राहुल गाँधी, सुरक्षा गार्ड संघ बोला 'दर्ज हो मामला'
मसूद अजहर को 'जी' कहकर बुरी तरह फंसे राहुल, लोग ऐसे ले रहे मजे
महात्मा गाँधी की भूमि-मोदी का किला, जहां आज होगी कांग्रेस की अहम् बैठक