नई दिल्ली: देश में इस समय बाघों की रक्षा के लिए वन विभाग द्वारा कई जतन किए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी विभाग इनकी सुरक्षा नहीं कर पा रहा है। वहीं जब कोई बाघ या बाघिन जानलेवा हो जाए तो उसे विभाग द्वारा मार दिया जाता है। हाल में महाराष्ट्र के यवतमाल में आतंक का पर्याय बन चुकी आदमखोर बाघिन अवनि को मारा गया है। बता दें कि वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद इसे खत्म किया है।
गुजरात में बिक रहे हैं पीएम मोदी की तस्वीर वाले सोने के बिस्किट
जानकारी के अनुसार बता दें कि बाघिन अवनि आदमखोर हो गई थी और अब तक उसने करीब 14 लोगों का शिकार कर लिया था। वन विभाग के लिए मुसीबत बन चुकी ये बाघिन अब जिंदा नहीं है। बता दें कि 5 वर्षीय इस बाघिन को टी-1 के नाम से भी जाना जाता था। इसके अलावा बाघिन अवनि के इस तरह से मारे जाने पर केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और राहुल गांधी ने भी दुख व्यक्त किया है।
जम्मू कश्मीर: पहचाने गए किश्तवार में भाजपा नेता अनिल परिहार की हत्या करने वाले आतंकी
गौरतलब है कि देश में बाघों की संख्या पहले ही कम हो रही है और अब इस बाघिन को भी मारा गया है। हालांकि वन विभाग की टीम ने इसे तब खत्म किया है जब बाघिन ने कई लोगों को मार दिया। वहीं यवतमाल जिले में इस बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों समेत कुल 200 लोगों की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही थी और इस ऑपरेशन में 4 हाथियों और वन्यजीव पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम को भी लगाया गया था। बता दें बाघिन को मारने का काम हैदराबाद के शॉर्प शूटर नवाब शफथ अली खान को सौंपा गया था।
खबरें और भी
योगी ने सौर ऊर्जा को बताया पेट्रोल डीज़ल का विकल्प, उद्यमियों से भी की इसे अपनाने की अपील
बाबा रामदेव के 'पतंजलि परिधान' का पहला स्टोर खुला, दिवाली पर मिलेगा 25 प्रतिशत डिस्काउंट
कोलकाता: तारापीठ में हो रहा माँ काली का तंत्र अनुष्ठान, महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक