भारत-विरोधी से मेलजोल और क्रांतिकारियों के कार्यक्रम से दूरी.. क्या ऐसे भारत को 'जोड़ेंगे' राहुल गांधी ?

भारत-विरोधी से मेलजोल और क्रांतिकारियों के कार्यक्रम से दूरी.. क्या ऐसे भारत को 'जोड़ेंगे' राहुल गांधी ?
Share:

नई दिल्ली: पनी खोई सियासी जमीन को वापसी पाने के लिए कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आए दिन नए विवाद सामने आ रहे हैं। अब एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति सवालों के दायरे में आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, क्रांतिकारियों के सम्मान समारोह में राहुल गांधी के नहीं पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के सुधाकरण को माफी मांगनी पड़ी। इससे पहले हिन्दू और भारत घृणा के लिए कुख्यात पादरी से मुलाकात को लेकर भी राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केरल के दो क्रांतिकारी, गांधीवादी केई मेमन और पद्मश्री से सम्मानित पी गोपीनाथन नायर के स्मारक का अनावरण किया जाना था। यह कार्यक्रम तिरुवनंतपुरम स्थित NIMS अस्पताल में प्रस्तावित था। खबर है कि परिवार की ओर से केरल प्रदेश कांग्रेस इकाई के प्रमुख सुधाकरण की उपस्थिति में राहुल को निमंत्रण भी भेजा गया था। खबर है कि सेनानियों के इस सम्मान समारोह में शिरकत करने के लिए सुधाकरण, UDF के नेता एमएम हसन और स्थानीय सांसद शशि थरूर NIMS अस्पताल पहुंचे थे। मगर, राहुल गांधी निमंत्रण के बाद भी नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि, राहुल गांधी ने पहले कार्य्रक्रम में आने का कहा था, लेकिन नहीं आए। इसके बाद, प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष को सबसे माफ़ी मांगनी पड़ी, इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

इससे पहले शुक्रवार (10 सितम्बर) को राहुल गांधी ने चर्च जाकर अपने भरत विरोधी बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले पादरी जॉर्ज पोन्नया से मुलाकात की थी। इस पर भाजपा ने तीखे सवाल खड़े किए थे। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट करते हुए बताया था कि, 'इस शख्स को पहले भी हिंदुओं के विरोधी नफरत के लिए अरेस्ट किया जा चुका है। उसने यह भी कहा था कि मैं जूते इसलिए पहनता हूं, ताकि भारत माता की अशुद्धियां हमें दूषित न कर दें। भारत तोड़ो आइकॉन्स के साथ भारत जोड़ो?' बता दें कि, वायरल वीडियो में,  जॉर्ज पोन्नैया कहते हैं कि यीशु ही असली भगवान हैं, वो शक्ति या बाकी हिन्दू हिंदू देवताओं की तरह नहीं हैं। 

 

पोन्नैया को वीडियो में कहते सुना जा सकता है, 'यीशु मनुष्य के रूप में जन्मे असली भगवान हैं। शक्ति (माँ दुर्गा को ही 'शक्ति' कहा जाता है) और अन्य की तरह नहीं।' हालाँकि, इस दौरान अपने आप को कभी जनेऊधारी ब्राह्मण, कभी कश्मीरी पंडित बताने वाले, तो कभी शिवयोग सीखने की इच्छा जाहिर करने वाले राहुल गांधी, हिंदू देवताओं के ऐसे अपमान पर वीडियो में चुपचाप बैठे पादरी की बातों को सुनते नज़र आ रहे हैं। पादरी पूरी चर्चा में यही साबित करने की कोशिश करते रहे कि यीशु ही असली भगवान हैं और हिंदू देवता काल्पनिक। वहीं, हिन्दू और हिंदुत्व की व्याख्या कर विद्वान् कहलाने वाले राहुल गांधी, पादरी की बातों का मौन समर्थन करते रहे। ऐसे में यह भी ध्यान देने वाली बात है कि, हिन्दू बहुल देश में इस तरह हिन्दू घृणा करने वाले और भारत विरोधी बयान देने वाले लोगों से मिलकर राहुल गांधी कौन सी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं ? 

कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक आज, प्रदेश प्रभारी भी बैठक में होंगे शामिल

1000 DTC बसें खरीदने में केजरीवाल सरकार ने किया घोटाला ? अब CBI करेगी जांच

हिन्दुओं के पूरे गाँव पर 'वक़्फ़ बोर्ड' का कब्जा.., 1500 साल पुराना मंदिर भी वक़्फ़ का हो गया !

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -