नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव व पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग अमेठी में जीतने के लिए जनता को पैसे, साड़ियां और जूते बांट रहे हैं। यह चुनाव जीतने का बेहद गलत तरीका है। उन्होंने कहा कि जब मैं 12 साल की थी तब से यहां आ रही हूं।
प्रियंका गांधी का खुलासा, जानिए क्यों नहीं लड़ा PM मोदी के खिलाफ चुनाव
कुछ ऐसा भी बोली प्रियंका
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेठी व रायबरेली के लोगों में बहुत आत्मसम्मान है। यहां की जनता ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी है। प्रियंका गांधी ने कहा कि हम शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। राष्ट्रवाद देश की जनता की दिक्कतों को खत्म करने के लिए होता है लेकिन भाजपा के लोग जनता की नहीं सुनते है। जब भी जनता कोई मुद्दा उठाती है तो भाजपा सरकार लोगों का दमन करते हैं।
सीएम केजरीवाल ने की वोटरों से एक ऐसी अपील
अमेठी में कर रही है दौरे
जानकारी के लिए बता दें प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी के दौरे पर हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर संवाद कर रही हैं। उन्होंने शनिवार को बाराबंकी व उन्नाव में रोड शो कर कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगे थे। इसी के साथ प्रियंका गांधी ने कहा है कि मेरे कंधों पर पूरे यूपी में प्रचार की जिम्मेदारी है और एक नहीं 41 सीटों पर पार्टी को जिताने का जिम्मा मैंने लें रखा है. एक स्थान पर रहकर ऐसा करना संभव नहीं था.
पीएम मोदी की लोकप्रियता से डर गईं प्रियंका गाँधी, इसलिए नहीं लड़ रही चुनाव- विजय रूपाणी
सीएम योगी बोले, हमारा एजेंडा विकास, लेकिन सपा-बसपा और कांग्रेस का एजेंडा आतंकी बचाओ
राहुल गाँधी ने पीएम मोदी को घेरा, कहा - 70 सालों में किसी ने नहीं की नोटबंदी जैसी मूर्खता