हरिद्वार : राजनीति जो न कराए वह कम है. उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए राहुल गाँधी ने न केवल हरिद्वार में रोड शो किया , बल्कि गंगा की आरती भी की. अपने एक बयान में उन्होंने पार्टी से गए कार्यकर्ताओं को कचरा तक कह दिया.
बता दें कि रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हरिद्वार में रोडशो के बाद हर की पौड़ी पर गंगा आरती की. उन्होंने करीब 15 मिनट तक गंगा आरती में भाग लिया.इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस नेता अंबिका सोनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता और कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि रविवार को राहुल गांधी ने हरिद्वार में 75 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. रोड शो के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं को 'कचरा' कह डाला था. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि हमने अपनी पार्टी से जो 'कचरा' उठा कर बाहर फेंका था वो मोदी जी ने बीजेपी में रख लिया. बता दें कि उत्तराखंड की 71 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा. सोमवार को प्रचार का अंतिम दिन है.
उत्तराखंड चुनाव के लिए प्रचार में जुटे राहुल गांधी
PM मोदी के बचाव में उतरे अमित शाह, कहा: खून की दलाली वाला बयान भूल गए राहुल गांधी