देश की संपत्ति पूंजीपतियों को देना चाहती है सरकार, केंद्र पर राहुल गाँधी का प्रहार

देश की संपत्ति पूंजीपतियों को देना चाहती है सरकार, केंद्र पर राहुल गाँधी का प्रहार
Share:

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से सरकार की नीतियों पर हमला बोला है. राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत सरकार देश की संपत्ति करीबी पूंजीपतियों के हाथों में देने की रणनीति पर काम कर रही है.

राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिए सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि ''पूंजीपतियों को देश का धन सौंपने के लिए भारत सरकार की यह संचालन रणनीति 
1. पीएसयू को आर्थिक रूप से अस्थिर बना दिया जाए.
2. मीडिया अभियान के तहत यह कहते हुए कि यह अप्रतिस्पर्धी है, पूंजीपतियों को देने की बात कही जाए.
3. दान के रूप में करीबी पूंजीपतियों को बेच दिया जाए.

बता दें कि वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने रविवार सुबह देश की जनता से एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा में आवाज उठाने का आग्रह करते हुए ट्वीटर पर लिखा था कि, 'आइए लोकतंत्र में एकजुट होकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज उठाएं.' उन्होंने ने इसके लिए एक हैशटैग #SpeakUpForDemocracy का भी इस्तेमाल किया था. 

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इससे सम्बंधित एक वीडियो भी पोस्ट किया था. राहुल गांधी ने अपने एक और ट्वीट में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए लिखा, 'भारत का लोकतंत्र संविधान के आधार पर जनता की आवाज से चलेगा. बीजेपी के छल-कपट के षड्यंत्र को नकारकर देश की जनता लोकतंत्र और संविधान की रक्षा करेगी.'

घरेलु हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, विमानन मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान

भारत में कैसे आकर्षित किया जाए निवेश ? IMF ने सुझाए अहम उपाय

सिंगापुर में कोरोना का कहर, नए आंकड़े चिंता जनक

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -