क्या भाजपा को घेरने की चक्कर में फिर सेल्फ गोल कर बैठे राहुल गांधी ?

क्या भाजपा को घेरने की चक्कर में फिर सेल्फ गोल कर बैठे राहुल गांधी ?
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने रविवार को LPG गैस के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के चक्कर में एक बार फिर अपनी और अपनी पार्टी की किरकिरी करवा ली है। दरअसल, एक ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने बताया कि साल 2014 में कांग्रेस की सरकार के दौरान एक सिलेंडर 1,237 रुपए का था, जो कि मोदी सरकार में 999 का मिल रहा है। राहुल गाँधी ने यह समझाने का प्रयास किया कि उस वक़्त उपभोक्ता 410 रुपए अपनी जेब से भरते थे और सरकार उन्हीं करदाता ग्राहकों का 847 रुपए सब्सिडी के रूप में लगाती थी।

 

राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि, 'तब एक 2 सिलेंडर के दाम में आज केवल एक सिलेंडर। सिर्फ कांग्रेस सरकार ही गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों के कल्याण के लिए काम करती है। हमारी आर्थिक नीतियों में यही प्रमुखता भी होती है।' दरअसल, कांग्रेस सांसद ने लोगों को यह बताने की कोशिश की थी कि किस तरह मोदी सरकार ने लोगों को सब्सिडी देना बंद कर दी। इसी के कारण वर्ष 2022 में लोगों को एक सिलेंडर के 999 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। मगर कहीं न कहीं राहुल गाँधी ने ये भी मान लिया कि साल 2014 में गैस सिलेंडर का दाम साल 2022 से ज्यादा था। कुल मिला कर कांग्रेस सरकार टैक्स भरने वालों का ही पैसा उन्हें सब्सिडी के तौर पर लौटा रही थी।

 

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया था कि, 'बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट। पीएम मोदी का 8 वर्ष का कुशासन इस बात की एक केस स्टडी है कि विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को किस तरह बर्बाद किया जाए।'

खरगोन दंगा पीड़ित शिवम के परिवार से बात कर CM शिवराज ने प्रशासन को दिए ये सख्त निर्देश

'डरे हुए हैं केजरीवाल, मैं पीछे नहीं हटूंगा', गिरफ्तारी पर प्रतिबंध लगने के बाद बोले तेजिंदर बग्गा

केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल के पति ने दिया इस्तीफा, सामने आई ये वजह


 
 
 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -