चीन ने प्लान बनाकर किया हमला, क्या सो रही थी सरकार ? - राहुल गाँधी

चीन ने प्लान बनाकर किया हमला, क्या सो रही थी सरकार ? - राहुल गाँधी
Share:

नई दिल्ली: भारत और चीन की बॉर्डर पर हुई खूनी झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जवान शहीद हो गए, इस घटना को लेकर देश में आक्रोश है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस मसले पर लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले राहुल ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि चीन का हमला पहले से प्लान था, किन्तु हमारी सरकार सोती रही.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह चीन के साथ हुए संघर्ष के मामले में ट्वीट किया और तीन बिंदुओं को उठाया. राहुल ने लिखा कि अब ये स्पष्ट हो गया है कि चीन ने जो गलवान में जो हमला हुआ है, वो पहले से प्लान किया हुआ था, इस दौरान भारत सरकार सोती रही और समस्या को टालती रही. राहुल गांधी ने इसके आगे लिखा कि सरकार की लापरवाही का खामियाजा हमारे सैनिकों को भुगतना पड़ा.

केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ समाचार एजेंसी ANI की एक खबर भी साझा किया है, जिसमें रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक का बयान शामिल है. श्रीपद नाइक ने माना है कि चीन सैनिकों द्वारा किया गया हमला पहले से ही प्लान किया हुआ था, इंडियन आर्मी, चीन को मुंहतोड़ जवाब देगी. श्रीपद नाइक ने अपने बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, भारत की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा की जाएगी.

50 साल के हुए गाँधी परिवार के वारिस राहुल, बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है सियासी सफर

तिब्बत पीएम बोले- गलवान घाटी पर चीन का कोई अधिकार नहीं, जिनपिंग सरकार का दावा गलत

राहुल गाँधी पर केंद्रीय मंत्री का करारा पलटवार, बोले- उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की समझ नहीं

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -