नई दिल्ली: संसद में कृषि संबंधी बिलों के पास होने के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने इन बिलों के रूप में किसानों के खिलाफ 'मौत का फरमान' निकाला है। राहुल ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'जो किसान धरती से सोना उगाता है, मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है। राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।'
वही, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने उच्च सदन में कृषि बिल पारित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के भारत के कृषि इतिहास में आज एक बड़ा दिन है वाले ट्वीट का उत्तर देते हुए कहा है कि, 'आज 73 वर्षों में सबसे अंधकारमय दिन है। प.जवाहरलाल नेहरू पहला संविधान संशोधन लाए थे ताकि किसानों को जमीदारों के शोषण से मुक्त किया जाए और जमीन अन्नदाता को सौंपी जाए। मोदी जी तीन क़ानून लाए हैं कि किसानों की जमीन और उनकी उपज नए जमीदारों यानी पूंजीपतियों को सौंप दी जाए।'
एक अन्य ट्वीट में सुरजेवाला ने लिखा है कि, '1857 का स्वतंत्रता संग्राम इसलिए हुआ कि लॉर्ड डलहौजी ने भारतीयों से उनकी रियासतें, स्वशासन और हथियार छीन लिए थे। 2020 का स्वतंत्रता संग्राम इसलिए होगा की एक तानाशाह किसानों से उनकी जमीन और खेत-खलिहान छीन रहा है। जान लें, अब याचना नही रण होगा।'
जो किसान धरती से सोना उगाता है,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2020
मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है।
राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।
बिहार चुनाव से पहले ही हुई सौगातों की बारिश
कमलनाथ ने शिवराज को इस शब्द से किया सम्बोधित, सीएम बोले- जनता बताएगी
इस्लामाबाद में हिन्दुओं ने की मंदिर और श्मशान की मांग, कहा- ये हमारी सामाजिक जरुरत