किसान आंदोलन के समर्थन में गरजे राहुल गांधी, कहा- 'अदानी-अंबानी कृषि कानून' रद्द करने ही होंगे....

किसान आंदोलन के समर्थन में गरजे राहुल गांधी, कहा-  'अदानी-अंबानी कृषि कानून' रद्द करने ही होंगे....
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर किसान समर्थन में आवाज बुलंद की है। राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, "अदानी-अंबानी कृषि कानून' रद्द करने होंगे, और कुछ भी मंजूर नहीं!" बता दें कि राहुल गांधी शुरू से ही किसान आंदोलन का समर्थन करते आए है। 

गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा था कि बिना न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और APMC के बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं और अब पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को इसी कुएं में धकेल दिया है. बता दें कि आज दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं और उनसे मिलने सिंधु बॉर्डर पहुंचे हैं। 

इस दौरान अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि किसान हमारे लिए अन्न उगाता है, ऐसे में उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) पूरी तरह किसानों के साथ है और उनके द्वारा बुलाए गए भारत बंद का पूरा समर्थन करती है। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने किसानों से ये भी कहा कि मैं आपका सेवादार हूँ और एक सेवादार की ही हैसियत से यहां आया हूँ । 

एप्पल के सह-संस्थापक के नए उद्यम ने ऊर्जा दक्षता का किया निर्माण

अब केजरीवाल भी किसानों के समर्थन में, कहा- उनकी मांगें जायज़, भारत बंद का समर्थन करेगी 'आप'

कांग्रेस पर भाजपा का तीखा प्राहार, कहा- पार्ट टाइम राजनीति करता है गांधी परिवार


     

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -