नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को अड़े हाथों लिया है. राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है कि ''1450000000000 रुपये की टैक्स-छूट का फ़ायदा बड़े व्यवसायों को दिया गया. लेकिन मध्यम वर्ग को लोन पर ब्याज-माफ़ी तक नहीं दी गई, क्योंकि ये है #SuitBootKiSarkar.''
उल्लेखनीय है कि मोरेटोरियम अवधि के दौरान टाली गई EMI पर ब्याज न लेने की मांग का फैसला न लेने पर देश की सर्वोच्च अदालत ने सरकार और रिज़र्व बैंक को जमकर लताड़ लगाई है. 31 अगस्त को मोरेटोरियम अवधि समाप्त हो रही है. विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार पर बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ करने का इल्जाम लगाती रही है. राहुल गांधी आर्थिक मोर्चे पर लगातार मोदी सरकार पर हमला करते रहे हैं.
इससे पहले राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा था कि, ''RBI ने भी उस बात की पुष्टि कर दी है, जिसकी मैं महीनों से चेतावनी दे रहा हूँ. आवश्यक है कि सरकार: खर्च बढ़ाए, उधार नहीं गरीबों को पैसा दे, न कि उद्योगपतियों को टैक्स-कटौती खपत से इकॉनमी को फिर शुरू करे. मीडिया द्वारा ध्यान भटकाने से न गरीबों की सहायता होगी, न आर्थिक आपदा सुलझेगी.''
1450000000000 tax cut benefit given to big businesses.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2020
But no interest waiver on loans for middle class.
1450000000000 रुपय की टैक्स-छूट का फ़ायदा बड़े व्यवसायों को दिया गया।
लेकिन मध्यम वर्ग को लोन पर ब्याज-माफ़ी तक नहीं।
क्योंकि ये है #SuitBootKiSarkar pic.twitter.com/eFMrgtKrG1
कुलभूषण मामला: पाक बोला- जाधव के लिए भारतीय वकील को अनुमति देना संभव नहीं
पेट्रोल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन हुआ इजाफा, डीज़ल के भाव स्थिर
ब्रिटेन में हुआ पाक के ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़, जब्त की कई अरबों की सम्पति