देश में 10 लाख हुए कोरोना मरीज, राहुल बोले- 10 अगस्त तक 20 लाख हो जाएंगे

देश में 10 लाख हुए कोरोना मरीज, राहुल बोले- 10 अगस्त तक 20 लाख हो जाएंगे
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच गया है. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भविष्यवाणी की है. राहुल गाँधी का कहना है कि 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से अधिक संक्रमित मामले हो जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को महामारी पर अंकुश लगाने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाना चाहिए.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 10 लाख 5 हजार 637 है, जिसमें 25 हजार 609 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से अब तक 6 लाख 36 हजार 602 लोग इस बीमारी से रिकवर कर चुके हैं, यानी रिकवरी रेट लगभग 63 फीसदी है. अभी देश में 3 लाख 43 हजार से अधिक सक्रीय मामले हैं. इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि, 'जीत के समीप भारत! देश में कोरोना से उत्पन्न स्थिति की चर्चा करते हुए मैंने कहा कि हमारा रिकवरी रेट 63.25% पर पहुंच गया है. देश में कोरोना संक्रमण के ज़्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं. मात्र 0.32% मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 3% से भी कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है.'

आपको बता दें कि दुनियाभर में अब तक लगभग 1.40 करोड़ कोरोना केस दर्ज किए जा चुके हैं. इसमें से 5 लाख 92 हजार 628 लोगों की जान जा चुकी है. अब तक 82 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सक्रीय मामलों की संख्या 50 लाख से अधिक है, जिसमें केवल करीब 60 हजार मरीजों की हालत नाजुक है.

 

2000 किलोमीटर का सफर तय कर स्टूडेंट पहुंचा अपने घर

पोलियो मुक्त नहीं हुआ है पाकिस्तान, एक बार फिर से प्रारंभ होगा अभियान

ट्रंप के खिलाफ कोर्ट में 174 भारतीय नागरिकों ने दायर किया केस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -