नई दिल्ली: भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देने संबंधी बयान पर मचे विवाद के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी ने कहा कि साध्वी ने जो कहा है कि वह दरअसल भाजपा और आरएसएस के दिल की बात है. मैं इसमें क्या कह सकता हूं? यह किसी से छिपा नहीं है.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं उन पर कार्रवाई की मांग कर अपने वक़्त को खराब नहीं करना चाहता. इसके साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाला है. इसके साथ ही सोनिया गांधी ने कहा है कि मेरी पार्टी ने इस मुद्दे पर वो सारी बातें कही हैं, जो कही जानी चाहिए.
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि पार्टी साध्वी प्रज्ञा के बयान का समर्थन नहीं करती है. इसके साथ ही भाजपा ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा आगे से किसी चर्चा में शामिल नहीं होगी. भाजपा के अंतरिम अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बयान बेहद निदंनीय है. भाजपा इस तरह के बयान या विचारधारा का जरा भी समर्थन नहीं करती है.
West Bengal By-polls results: भाजपा का शानदार प्रदर्शन, तीन के मुकाबले दो सीटों पर बढ़त
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण पर संजय राउत ने सामना में लिखा, 'महाराष्ट्र धर्म की सरकार'
कांग्रेस नेता राजीव त्यागी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- वे सिर्फ भाषण न दें, बल्कि लोगों के लिए...