नई दिल्ली: रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने खजाने से मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. आरबीआई के इस फैसले से विपक्ष ख़ासा नाराज नज़र आ रहा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और वित्त मंत्री ने जो आर्थिक संकट पैदा किया है, उसे वह समाप्त नहीं कर पा रहे हैं.
वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अब आरबीआई के खजाने से चोरी काम नहीं आएगी. यह किसी डिस्पेंसरी से बैंड-एड चुराकर गोली के मरहम पर लगाना जैसा है, जो काम नहीं करेगा. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि क्या यह संयोग है कि 'RBI के आकस्मिक रिजर्व का इस्तेमाल अत्यधिक वित्तीय आपात स्थितियों और युद्ध जैसी स्थितियों के लिए किया जाता है, जिसका इस्तेमाल भाजपा सरकार आर्थिक मोर्चे पर अपनी स्मारकीय गड़बड़ी को रोकने के लिए कर रही है.'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी 2.0 ने आरबीआई में 'आर' को 'रिजर्व' से 'Ravaged' (बर्बाद) में तब्दील कर दिया है. भाजपा ने आरबीआई की साख खत्म कर दी है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निदेशक मंडल के बिमल जालान के नेतृत्व वाली समिति ने सोमवार को रिजर्व बैंक के लाभांश और अधिशेष कोष के मद से 1.76 लाख करोड़ रुपए सरकार को हस्तांतरित करने का फैसला लिया है, जिसके बाद से विपक्ष बौखलाया हुआ है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को इस बात का है मलाल
आरआईएल ने इस मंदिर को दिया 1.11 करोड़ रुपये का चंदा
सरकार ने इस दवाब की वजह से अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर की घोषणाएं