नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की हत्या के संदर्भ में RSS के खिलाफ अपनी कथित टिप्पणी को लेकर दायर मानहानि के मामले में सोमवार को भिवंडी की अदालत में पेश होंगे। राहुल को पिछली सुनवाई के दौरान भिवंडी में मजिस्ट्रेट की अदालत ने जमानत दे दी थी। उस वक्त भी राहुल अदालत के समक्ष पेश हुए थे।
इस मामले को अदालत ने 30 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम और राहुल के वकील नारायण अय्यर ने इस बात की पुष्टि है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमवार को अदालत में पेश होंगे। राहुल गांधी के बयान को लेकर आरएसएस के स्थानीय पदाधिकारी राजेश कुंटे ने मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
राहुल ने यह भाषण 6 मार्च, 2014 को दिया था। राहुल ने इस भाषण में कथित तौर पर यह दावा किया था कि आरएसएस के लोगों ने ही गांधी की हत्या की. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था, इसके बाद राहुल गांधी अदालत में पेश हुए थे.
गठनबंधन के बाद राहुल अखिलेश का पहला रोड शो
गंगा यमुना का मिलन है कांग्रेस समाजवादी का गठबंधन- राहुल