इटली से राहुल गांधी का ट्वीट, रोज़गार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा

इटली से राहुल गांधी का ट्वीट, रोज़गार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों अपनी नानी से मिलने इटली दौरे पर गए हुए हैं, किन्तु इस बीच वह ट्विटर लगातार एक्टिव बने हुए हैं. राहुल गांधी ने देश में लोगों की नौकरियां जाने को लेकर ट्वीट किया है और एक सर्वे की रिपोर्ट साझा करते हुए कहा है कि नवंबर 2020 में भारत में 35 लाख लोगों की नौकरी गई.

राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नौकरी को लेकर एक सर्वे के आंकड़ें साझा किए और लिखा कि, 'युवा पर बेरोजगारी की मार, जनता पर महंगाई का अत्याचार, किसान पर 'मित्रों' वाले कानूनों का वार, यही है मोदी सरकार.' राहुल गांधी ने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के कंज्यूमर पिरामिड हाउसहोल्ड सर्वे के आंकड़ें सोशल मीडिया पर साझा किए हैं, जिसमें कहा गया है कि अक्टूबर में 50 हजार लोगों ने नौकरियां गंवाई थी और नवंबर 2020 में भारत में 35 लाख लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा. सर्वे के मुताबिक, नवंबर 2020 में देश में कुल 39.36 करोड़ नौकरियां थीं, जो कि मार्च 2020 तिमाही के अनुपात में एक करोड़ कम हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी व्यक्तिगत विदेश यात्रा पर इटली गए हैं, किन्तु इस बीच वह देश के मुद्दे पर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने किसानों के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'किसान की आत्मनिर्भरता के बिना देश कभी आत्मनिर्भर नहीं बन सकता. कृषि विरोधी कानून वापस लो. किसान बचाओ, देश बचाओ!'

 

विस्फोटक उपकरण द्वारा माली में मारे गए तीन फ्रांसीसी सैनिक

बीरभूम में ममता की पदयात्रा शुरू, भारी मात्रा में सड़कों पर उतरे TMC समर्थक

गुजरात में भाजपा को बड़ा झटका, सांसद मनसुख वसावा ने दिया इस्तीफा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -