देश में लगातार हो रही मॉब लॉन्चिंग घटनाओं के बाद राहुल गाँधी ने एक ट्वीट कर चिंता जाहिर की है. राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि "नफरत और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति से हमारे समाज को काफी नुकसान हो रहा है." वहीं राहुल गाँधी ने इस तरह की घटनाओं पर साम्प्रदायिक ताकतों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को निशाना बनाया है.
The politics of hatred and communal polarisation is irreparably damaging our social fabric.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 7, 2018
The brutal lynchings across India that have sickened our nation, are the direct consequence of that kind of politics.
आपको बता दें, राहुल गाँधी का यह ट्वीट उस समय आया है, जब झारखंड में बीते साल मांस कारोबारी अलुमुद्दीन अंसारी की गौमांस रखने के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, उसके बाद हाल ही में उस हत्या के 8 आरोपी जब जमानत पर बाहर आए तो देश के केंद्रीय मंत्री हत्यारों के समर्थन में जेल से बाहर आने पर आरोपियों का स्वागत करते पाए गए थे.
हाल के कुछ महीनों में देश में मॉब लॉन्चिंग एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है, जहाँ एक ओर बिना चेहरे वाली एक भीड़ बच्चा चोरी के शक में किसी को भी पीट-पीटकर मार देती है. मॉब लिंचिंग की इन घटनाओं में गौ-हत्या, बच्चा चोरी सबसे बड़ा आरोप है, जिसके शक में भीड़ किसी को भी मार डालती है. ऐसी कई घटनाएं हाल ही के दिनों में सुनने को मिली है.
जानिए क्यों तुर्की ने 18,500 सरकारी कर्मचारी नौकरी से निकाले
'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर विधि आयोग की बैठक
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु की नज़र में किसानों की मौत पुरानी समस्या