नई दिल्ली: राजस्थान के नागौर जिले में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भयावह और घिनौना करार देते हुए राज्य सरकार से इस पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है. बता दें कि नागौर में दलित युवक को चोरी के इल्जाम में बुरी तरह पीटा गया था और उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
राहुल गांधी ने आज इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'नागौर से 2 दलित युवकों के साथ हुई निर्ममता का वीडियो सामने आया है, यह भयावह औऱ घिनौना है. मैं राज्य सरकार से इस हैरान करने वाले अपराध के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.' वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है.
19 फरवरी को पांचोड़ी थाने में इस घटना को लेकर मामला दर्ज हुआ है. पीड़ितों के मुताबिक, उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. भय के कारण वो मामला दर्ज नहीं करवा पा रहे थे. बुधवार को किसी तरह पीड़ितों ने साहस दिखाते हुए पांचोड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अमित शाह की अरुणाचल यात्रा से बौखलाया चीन, कहा- ये आपसी राजनितिक विश्वास पर हमला
हिन्दू टेरर को लेकर सियासत तेज़, 26-11 के वकील बोले- पूर्व पुलिस कमिश्नर की किताब का दावा सच
फेसबुक पर सीएम योगी के खिलाफ किया था आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने तुरंत किया गिरफ्तार