नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश के अन्नदाता अपना अधिकार मांग रहे हैं और सरकार उन पर अत्याचार कर रही है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ''देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे, उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर. अन्नदाता माँगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार!'
बता दें कि कृषि कानून और तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को भी कई ट्वीट्स किए थे जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, ''बीज बोकर जो धैर्य से फ़सल का इंतज़ार करते हैं, महीनों की प्रतीक्षा व ख़राब मौसम से वे नहीं डरते हैं! तीनों क़ानून तो वापस करने ही होंगे!''
इसके साथ ही राहुल गांधी ने एक ट्वीट में बढ़ती महंगाई के कारणों को भी गिनाया था. उन्होंने लिखा था कि, ''अंधी महँगाई 3 कारणों से असहनीय है- 1. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के गिरते दाम. 2. केंद्र सरकार के द्वारा टैक्स के नाम पर डकैती. 3. इस डकैती से 2-3 उद्योगपतियों का मुनाफ़ा. पूरा देश इसके ख़िलाफ़ एकजुट है- सरकार को सुनना ही होगा!''
देश की सीमा पर जान बिछाते हैं जिनके बेटे,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 6, 2021
उनके लिए कीलें बिछाई हैं दिल्ली की सीमा पर।
अन्नदाता माँगे अधिकार, सरकार करे अत्याचार!#FarmersProtests
बंगाल चुनाव: नंदीग्राम जीतने की जंग शुरू, ममता के रहने के लिए ढूंढें गए दो किराए के घर
मेक्सिको को जून के अंत तक आर्थिक सामान्य स्थिति बहाल करने की है उम्मीद
जॉनसन एंड जॉनसन Covid-19 वैक्सीन को कनाडा ने दी मंजूरी