कोच्ची: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है। उन्होंने जानकारी दी है कि भारत जोड़ो यात्रा आरम्भ होने के तीसरे ही दिन राहुल गांधी को घुटने की गंभीर समस्या हो गई थी, वह वक़्त उनके (राहुल के) लिए बेहद मुश्किल भरा था। वेणुगोपाल ने कहा कि यात्रा के प्रारंभिक दिनों में एक स्थिति ऐसी आई थी, जब राहुल गांधी घुटने की समस्या होने लगी थे। तब राहुल ने सोचा था कि, उनकी जगह कोई और यात्रा का नेतृत्व करे।
वेणुगोपाल ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस बात का ऐलान कर दिया था कि शायद गंभीर दर्द के चलते राहुल को पदयात्रा छोड़नी पड़ सकती है और किसी अन्य वरिष्ठ नेता को यात्रा का जिम्मा सौंपा जा सकता है। केरल के भारत जोड़ो यात्रियों को सम्मानित करने के लिए सूबे के कांग्रेस हेडक्वार्टर में एक समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में वेणुगोपाल ने बताया कि, 'कन्याकुमारी से आरम्भ हुई यात्रा के तीसरे दिन, केरल में दाखिल होने पर राहुल के घुटने का दर्द बढ़ गया था। एक रात उन्होंने (राहुल ने) मुझे अपने घुटने के दर्द की गंभीरता के संबंध में बताने के लिए बुलाया और उनकी जगह किसी और नेता को अभियान की कमान संभालने के लिए कहा।'
वेणुगोपाल ने कहा कि, 'इसके बाद प्रियंका वाड्रा का कॉल आया और उन्हें राहुल गांधी के घुटने के दर्द की गंभीरता के बारे में बताया गया। उन्होंने किसी और वरिष्ठ नेता को अभियान सौंपने का सुझाव देने के बारे में भी विचार किया।' वेणुगोपाल ने बताया कि उस वक़्त सभी हाथ जोड़कर उनके (राहुल) स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। इसके बाद राहुल गांधी ने एक फिजियोथेरेपिस्ट का सुझाव दिया, जिन्हें उनकी मेडिकल टीम में शामिल किया गया और उनका उपचार चला। वेणुगोपाल ने आगे कहा कि, 'ईश्वर की कृपा से राहुल का दर्द ठीक हो गया।'
महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने दिया इस्तीफा
'मोदी के सामने सिर्फ राहुल हैं, पुरा देश मान चुका है यह बात..', सीएम गहलोत का बड़ा बयान
'संसद के अंदर और बाहर, दोनों जगह बोलने की आज़ादी नहीं..', मोदी सरकार पर जमकर बरसे खड़गे