पीएम मोदी को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, बोले- जब खुद के देश के लोग वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं तो हम क्यों...

पीएम मोदी को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, बोले- जब खुद के देश के लोग वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं तो हम क्यों...
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण देश में काफी उथल-पुथल मच गई है वही कोरोना के बढ़ते मामलों तथा देश के कई प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन के आंकड़ों में आ रही कमी की दिक्कत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस समस्यां से बाहर निकलने के लिए अपनी तरफ से कुछ सुझाव दिए हैं। इसी के साथ उन्होंने दूसरे देशों को वैक्सीन देने पर प्रश्न भी खड़े किए हैं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ये बात समझ नहीं आ रही है कि जब स्वयं के देश के लोग वैक्सीन के आभाव से जूझ रहे हैं तो हम दूसरे देशों को वैक्सीन क्यों दे रहे हैं। 6 करोड़ से अधिक वैक्सीन के डोज बाहर एक्सपोर्ट किए गए हैं। उन्होंने आगे लिखा कि क्या ये निर्णय भी सरकार के बाकी निर्णयों की भांति ओवरसाइट निर्णय है या अपने देशवासियों की जान को संकट में डालकर पब्लिसिटी हासिल करने का प्रयास है?

केंद्र सरकार को दिए ये सुझाव:-
1. राहुल गांधी ने कहा कि वैक्सीन की कमी को समाप्त करने के लिए वैक्सीन सप्लायर्स को आवश्यक संसाधन देने की आवश्यकता है।
2. दूसरे देशों को वैक्सीन एक्सपोर्ट करने पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
3. टीकाकरण का फास्ट ट्रैक अप्रूवल।
4. टीकाकरण की प्रक्रिया को सभी के लिए उपलब्ध करना जिनको भी इसकी आवश्यकता है।

इससे पूर्व राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि केंद्र सरकार को बिना भेदभाव के प्रदेशों की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "बढ़ते कोरोना खतरे में वैक्सीन की कमी एक अतिगंभीर परेशानी है, ‘उत्सव’ नहीं- अपने देशवासियों को संकट में डालकर वैक्सीन एक्सपोर्ट क्या सही है? केंद्र सरकार सभी प्रदेशों को बिना भेदभाव के सहायता करे। हम सबको मिलकर इस महामारी को पराजित करना होगा।”

सैन फ्रांसिस्को के मेयर ने इनडोर लाइव इवेंट को फिर से शुरू करने की बनाई योजना

बंगाल चुनाव के बीच अमित शाह ने ममता पर किया वार, कहा- दीदी बार-बार इलज़ाम..."

सीरिया ने इजरायली हमलों को रोकने के लिए सुरक्षा परिषद की बुलाई बैठक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -