चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों 10 दिवसीय अमेरिका के दौरे पर हैं. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और तमाम मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं. इसी दौरान राहुल ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए दावा कर दिया कि गुरु नानक देव थाईलैंड की यात्रा पर गए थे. राहुल के इस दावे पर बखेड़ा खड़ा हो गया है. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इसे लेकर राहुल गांधी पर हमला बोला है. शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा कि राहुल गांधी को जिस विषय पर जानकारी न हो, उस पर उन्हें नहीं बोलना चाहिए.
शर्म करो Rahul Gandhi ????!!!
— अखण्ड भारत संकल्प (@Akhand_Bharat_S) May 31, 2023
विदेशी धरती पर भारत का अपमान,
सभा में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे ,गुरु नानक जी थाईलैंड जाने का दावा, देश के PM Modi Ji को नमूना कहा और राहुल गांधी लोगों को संबोधित कर रहे हैं, हमारा राष्ट्रगान बज रहा है किंतु इन्हें खड़े होने की जरा भी परवाह नहीं… pic.twitter.com/diWmoIn3Wq
दरअसल, कांग्रेस नेता जब भारतीयों को संबोधित कर रहे थे, तभी कुछ सिखों ने खालिस्तानी झंडे फहराए और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. इस दौरान राहुल कुछ देर के लिए ठहरे. इसके बाद उन्होंने कहा कि, मैं यहां सिख भाइयों को देख रहा हूं. आपके गुरु नानक जी का पूरा जीवन इसी के लिए था. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि मैंने कहीं पढ़ा था कि गुरु नानक जी मक्का, सऊदी अरब गए थे. वो थाईलैंड भी गए थे, वो श्रीलंका गए थे. ये बड़े लोग मेरे पैदा होने के बहुत पहले भारत जोड़ो कर चुके थे.
राहुल के इसी बयान पर शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा कि, राहुल गांधी को उन विषयों पर नहीं बोलना, जिनके बारे में उन्हें न तो ज्ञान है और न ही समझ. राहुल स्पष्ट रूप से यह नहीं जानते कि श्री गुरु नानक देव जी की दृष्टि भौगोलिक सीमाओं को लांघती है और न सिर्फ वैश्विक बल्कि लौकिक भी है. यह कहना कि गुरु साहिब भारत जोड़ो यात्रा पर मक्का या थाईलैंड या श्रीलंका गए थे, यह हास्यास्पद है.
'पंक्चर गुब्बारे में हवा भर रहे नीतीश', विपक्षी एकता पर मोदी ने कसा तंज