भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड ने हाल ही में अंडर-19 क्रिकेट टीम को अपनी निगरानी में विश्व विजेता बनाया हैं. जिसके बाद से चारो ओर से ही राहुल द्रविड की कोचंग की जमकर तारीफ़ हो रही हैं. भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को रिकॉर्ड चौथी बार विश्व कप जिताने के बाद BCCI ने कोच द्रविड़ को 50 लाख रु, विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 30-30 लाख रु और सपोर्ट स्टाफ को 20-20 लाख रुपये इनाम स्वरू देने का ऐलान किया था.
स्वयं को 50 लाख रु, विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 30-30 लाख रु और स्टाफ को 20-20 लाख रु देने के ऐलान के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी. आपको बता दे कि, इसके पीछे राहुल का मकसद ज्यादा या कम राशि देने का नहीं था. बल्कि, वे यह चाहते थी की, सभी को सामान राशि इनाम स्वरुप मिले. जब द्रविड़ द्वारा इस प्रकार की नाराजगी जताई गई तो BCCI ने टीम के प्रत्येक सदस्य और सपोर्ट स्टाफ को सामान राशि देने का ऐलान किया.
अब भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम से जुड़े प्रत्येक सदस्य को 25-25 लाख रु की राशि प्रदान की जाएगी. द्रविड़ के इस सराहनीय कदम के बाद फैंस द्वारा जमकर उनकी तारीफ हो रही हैं. हिंदी सिनेमा के प्रसिद्द प्रसिद्ध गीतकार-संगीतकार विशाल ददलानी ने उन्हें देश का अगला पीएम बनाये जाने की बात तक कह दी. इसके बाद धड़ल्ले से फैंस ने राहुल द्रविड़ को देश का अगला पीएम बनाने जैसे ट्वीट किये.
Can we please just elect Dravid to the post of PM?
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 25, 2018
I know it sounds silly, but this is the kind of person India needs. Someone who cares for others. Everything else can be learnt, but decency & kindness come from within.
https://t.co/UjshjFTJFR
Rahul Dravid is PM material...
— Manav (Abhay Shah) (@atsmobus) February 26, 2018
I will vote for any party that promises to make Rahul Dravid our PM. #DravidforPM
— Bhavik (@BhaWicked) February 25, 2018
No matter how random, but the only person I wish to be this country's PM is Rahul Dravid.
— Chirag Jain (@cheeragdilli) February 25, 2018
Rahul Dravid questioned BCCI's pay disparity between him and his support staff: Reports
— Clinton Senapati (@94Clinty) February 7, 2018
MAKE HIM PM!
वीडियो : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने भारत में लिया शावक तेंदुए को गोद