मुंबई। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने ,मगर कांग्रेस को 70 से अधिक विधानसभा सीट पर जीत मिलने के बाद अब शिवसेना ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शुभकामनाऐं दी हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि अमेठी से सांसद 47 वर्षीय राहुल गांधी को शुभकामना देने में कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए राहुल गांधी को अपना निर्णय देना चाहिए कि वह कांग्रेस को सफलता के शिखर पर ले जाए।
यह तो राहुल गांधी पर ही निर्भर है कि वे कांग्रेस को बुलंदियों पर ले जाते हैं या फिर और नीचे ले जाते हैं। शिवसेना के सामना के मराठी अंक में लिखा गया था कि, राहुल गांधी ने कांग्रेस की कमान बेहद नाजुक दौर में संभाली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उन्होंने जमकर सराहना की।
गुजरात में चनावी लड़ाई हेतु जिस तरह से कांग्रेस ने प्रयास किया उसे लेकर शिवसेना ने कांग्रेस नेतृत्व की सराहना की है। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव के दौरान ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के निर्वाचन हुए थे । इस निर्वाचन में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया गया था।
मणिशंकर के बयान को मोदी ने मतों में बदला
गुजरात और हिमाचल में चला मोदी मैजिक
गुजरात में जीत के लिए कश्मकश जारी
इस नारे के सहारे कांग्रेस ने भाजपा से लिया मोर्चा