पुलिस ने मारी हुक्का बार पर रेड, दो सील, 19 गिरफ्तार

पुलिस ने मारी हुक्का बार पर रेड, दो सील, 19 गिरफ्तार
Share:

हाल ही में अपराध का एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है जहाँ अवैध तरीके से हुक्का बार संचालित किए जाने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने बीते मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान सघन अभियान में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दो हुक्का बार सील करते हुए 19 को गिरफ्तार कर लिया. जी हाँ, बताया जा रहा है इनमें हुक्का बार संचालक भी शामिल हैं.

वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है और बताया है इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के आदित्य मॉल में चल रहे हुक्का बार 'द रॉक क्लब' और लक्की प्लाजा में चल रहे 'वॉकर स्ट्रीट फूड' पर संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि, ''जिले में अवैध रूप से काम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दो बार से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 29 हुक्के के साथ ही उसमें इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी बरामद की गई है.''

इसी के साथ बताया गया है कि, ''इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एडीएम सिटी और एसडीएम भी थे.'' वहीं हैरान कर देने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में अधिकांश छात्र हैं और पुलिस और प्रशासन के सख्ती बरतने के बावजूद नौजवानों को नशे की लत लगाने वाले हुक्का बार अवैध रूप से संचालित करने में आगे बढ़ते जा रहे हैं.

आंखें फोड़ी, होठ तोंड़ा और गला दबाकर पति ने दे दी पत्नी को मौत

मंदिर परिसर से चोरी हुए 2 चंदन के पेड़, जांच में जुटी पुलिस

शादी के 7 महीने बाद पत्रकार पति ने इस वजह से कर दी पत्नी की हत्या

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -