प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-
प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अंतरिक्ष यान कौन-सा था→पाथ फ़ाइण्डर
भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं→9
संगमरमर की भूमि’ के नाम से प्रसिद्ध है→इटली
उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं→जस्ता
महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है→घनत्त्व
प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है→कोरोमण्डल तट
खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है→छोटा नागपुर पठार
निम्न में से कौन-सा नगर दिल्ली-मुम्बई मुख्य राजमार्ग पर स्थित नहीं है→जोधपुर
डलहौज़ी नगर नामक पर्वतीय पर्यटन केन्द्र निम्न में से किस राज्य में स्थित है→हिमाचल प्रदेश
बाबाबदून’ की पहाड़ियों से निम्न में से कौन-सा खनिज पदार्थ प्राप्त किया जाता है→लौह अयस्क
भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है→एच.एच.बैरोज
कृषि अवस्थिति सिद्धांत’ के प्रतिपादक कौन हैं→वॉन थ्यूनेन
विश्व वन दिवस’ निम्न में से किस दिनांक को मनाया जाता है→21 मार्च
विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश वर्तमान में कौन-सा है→श्रीलंका
वेम्बानद झील’ कहाँ पर है→केरल
सरकारी नौकरी पाना चाहते है -तो करनी होगी कुछ इस तरह से तैयारी
सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नो की करें तैयारी
राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न