भारतीय रेलवे ने 84 हजार 409 पदों पर भर्ती के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रेलवे भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक व तकनीकी योग्यता का ब्योरा दिया है. दसवीं के साथ आवेदक से आइटीआइ प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र आवेदन हेतु मांगा गया है. इस भर्ती से सम्बंधित पूर्ण जानकारी आप नीचे विस्तार से और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं.
-आवेदन ऑनलाइन करना होगा.
-लेवल-1 पदों के लिए होगी बहाली
-अभ्यर्थी अपने लिए चुने भर्ती बोर्ड में सिर्फ एक पद पर कर सकेंगे आवेदन
-आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है
-अभ्यर्थी अपने लिए चुने रेलवे भर्ती बोर्ड में सिर्फ एक ही पद के लिए ही आवेदन कर सकता है
-वैकेंसी सूचना केंद्रीयकृत रोजगार सूचना(सीईएन) के तहत जारी की गई है
- हेल्पर (विभिन्न तरह वर्ग), हॉस्पिटल अटेंडेंट, सहायक प्वाइंट्समैन, गेटमैन, पोर्टर, हमाल, स्वीपर सह पोर्टर आदि के लिए बहाली की जाएगी. लेकिन इन पदों के लिए चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा से होगी.
-परीक्षा में नकारात्मक अंक का भी प्रावधान किया गया है.
-सबसे ज्यादा वैकेंसी चंडीगढ़ बोर्ड के तहत 7832 है.
इन बोर्ड के लिए निकली हैं वैकेंसी... उसमें अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चैन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, पटना, रांची और सिकंदराबाद शामिल है.
-सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) वेतन मैट्रिक्स के स्तर एक में इन पदों के लिए प्रारंभिक वेतन 18,000 रुपए एवं अन्य भत्ते होंगे.
UNDP में नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन