नई दिल्ली : त्योहारों से पूर्व रेलकर्मियों को इस वर्ष भी 78 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिल सकता है. वित्तीय संकट के बावजूद इस वर्ष भी रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस दिए जाने की तैयारी है. गत चार सालों में भी रेलकर्मियों को इतना ही बोनस मिला था.
इस बोनस के बारे में जानकारी देते हुए नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवेमैन के महासचिव एम राघवैया ने बताया कि हमने इस साल रेल कर्मचारियों के लिए 78 दिन की उत्पादकता संबद्ध बोनस की मांग की है. सरकार इसकी घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है.
बता दें कि दशहरे से पहले रेलवे के 12 लाख कर्मचारियों को हर साल उत्पादकता से संबंधित बोनस दिया जाता है. राघवैया ने कहा कि 78 दिन के वेतन का मतलब प्रत्येक कर्मचारी को 18,000 रुपये बोनस के रूप में मिलेंगे.