नईदिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे को और सुविधाजनक और उन्नत बनाने में लगे हैं। इस दौरान वे विभिन्न यूनिट्स के सुदृढ़ीकरण पर ध्यान दे रहे हैं। उनका कहना था कि, किसी भी विभाग को बंद नहीं किया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि, रेलवे किसी भी विभाग को बंद नहीं कर रहा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि, बदलती हुई आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस तरह का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
इस मामले में पूर्व मंत्री सुरेश प्रभु ने जो पहल की, उसे महत्वपूर्ण बताया गया है। इसके साथ मंत्रालय के मुख्यालय रेल भवन में अधिकारियों के जमावड़े को कम करने का संकेत दिया गया। उन्होंने कहा कि, अधिकारों के विकेंद्रीकरण के बाद केंद्र में ज़्यादा कर्मचारियों की जरूरत नहीं रहेगी।
ऐसे में ये कर्मचारी कहीं और भी काम कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, सुरक्षा रेलवे की पहली प्राथमिकता है। इसमें किसी भी तरह से धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
रेलवे ने अमूल के नहले पर मारा मज़ाकिया दहला
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपी ने ज़ब्त किए सोने के बिस्कुट
रेलवे शुरू करेगा नई ऐप और वेबसाईट
सेल ने रेलवे की मांग पूरी करने में जताई असमर्थता