नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कोयला और रेल मंत्रालय जैसे अहम विभाग संभाल रहे मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को पत्नी सीमा गोयल के साथ अपनी शादी की 27वीं सालगिरह का जश्न मनाया. इस दौरान रेलमंत्री ने ट्रेन के आकार का एक केक भी काटा. इस खास मौके पर रेलमंत्री ने पत्नी के साथ ट्विटर पर अपना फोटो साझा करते हुए लिखा, ''हमने एक और साल साथ-साथ मनाया. मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने और हर कदम साथ-साथ चलने के लिए मैं सीमा का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता हूं.''
जी-20 सम्मलेन : 12 साल बाद मिले चीन, रूस और भारत के तीन प्रमुख नेता, माल्या-नीरव का मुद्दा भी उठा
इसके साथ ही पीयूष गोयल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केक की तस्वीर भी डाली है. चॉकलेट से बने केक को ट्रेन की तर्ज पर बनाया गया है, जिसमें एक इंजन सहित दो डिब्बे भी बनाए गए हैं. इससे पता चलते है कि रेलमंत्री अपने महकमे को लेकर कितने संजीदा रहते हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने निजी पलों की खुशी में भी 'ट्रेन' को शामिल किया.
आपको बता दें कि पीयूष गोयल और सीमा 1 दिसंबर 1991 को शादी के बंधन में बंधे थे. रेल मंत्री की पत्नी सीमा एक सोशल वर्कर हैं. दोनों का एक बेटा ध्रुव गोयल है जो फ़िलहाल न्यूयॉर्क में रहते हैं. वहीं बेटी राधिका गोयल हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त कर रही हैं.
ख़बरें और भी:-
हवाई यात्रा करने वालों को झटका, आज से महँगी हो जाएगी यात्रा
पाकिस्तान से लगी सीमा में बढ़ी मुस्लिम आबादी
शादी के सीजन के बाद भी सोने के दामों में आई भारी गिरावट, दो महीने के निचले स्तर पर पहुंची कीमतें