पिपरवार। दिल्ली से रांची की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते होते बच गई। दरअसल जब यह रेल सेवा हेंदेगीर और राय स्टेशन के बीच पहुंची थी तो उसी दौरान बचरा बस्ती के पास पोल क्रमांक 14624 और 14626 के पास रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त था। हालांकि समय रहते ट्रेन को रोक लिया गया। ट्रैक मैन राजेंद्र कुमार सेन जब तड़के 5 बजे अप लाईन की जाॅंच कर रहे थे।
इसी दौरान जब वे डाउन लाइन से वापस आ रहे थे। तब उनकी नज़र क्षतिग्रस्त रेल लाईन पर गई। इस ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से आ रही थी। ऐसे में ट्रैक मैन ने पटाखा सिग्नल जलाया और लाल झंडी दिखाई। ऐसे में ट्रेन पायलट ने ट्रेन को क्षतिग्रस्त हिस्से से लगभग 100 मीटर पहले ट्रेन को रोक दिया।
हालांकि ट्रैक मैन रेल लाईन को दुरूस्त करने में जुट गया। ग्रामीण, रेल यात्री आदि सभी उसकी सहायता में लग गए। इसी बीच राय रेलवे स्टेशन को जानकारी दी गई। इसके बाद ट्रैक इंस्पेक्टर ने लाईन की जाॅंच की बाद में उक्त रेल सेवा को प्रातः करीब 8.04 बजे रांची के लिए रवाना किया गया।
अब ट्रैन और फ्लाइट को बुक करे एक ही एप्प से रेल मंत्री ने Launch किया यह App जानिए
अमेरिका के टेक्सास में ट्रैक्टर-ट्रेलर में 9 प्रवासी मिले मृत
रेलवे का निर्माणाधीन पूल धंसा, 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत
रेलवे का भोजन खाने के काबिल नहीं, कैग की रिपोर्ट से हुआ खुलासा