नई दिल्ली : भारतीय रेलवे विभाग अपने यात्रियों को निरन्तर नई-नई सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. इस कड़ी में अब एक और नई सुविधा जुड़ गई है, जो यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. अब स्टेशन के साथ यात्रियों को ट्रेनों में भी सस्ती दरों में गुणवत्तायुक्त खाना उपलब्ध होगा. इसे इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) 'रेडी टू ईट’ के माध्यम से उपलब्ध कराएगा.
बता दें कि लंबे समय से रेलवे की तैयारी चल रही थी कि यात्रियों को उनकी पसंद का खाना ट्रेनों में खाना उपलब्ध करा दिया जाए. अब आईआरसीटीसी के माध्यम से यात्रियों को खाना रेडी-टू-ईट योजना के तहत दिया जाएगा. आईआरसीटीसी ने रेडी-टू-ईट आइटम के दाम तय कर दिए हैं.
इसमें दाल-चावल के रेट 32 रुपये प्रति प्लेट निर्धारित किया गया है. इसके अलावा चावल-राजमा 40 रुपये में, मटर-पनीर 45 में, उपमा 40 और चिकन बिरयानी का दाम 50 रुपये निर्धारित किया गया है. अक्तूबर माह से उत्तर मध्य रेलवे (जोन) में यह व्यवस्था लागू होने की संभावना है. आईआरसीटीसी का दावा है यात्रियों को सस्ता एवं गुणवत्ता पूर्ण खाना दिया जाएगा.