लखनऊ: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की मांग पर दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है। पीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 05537/05538 दरभंगा-अजमेर ट्रेन दरभंगा से 7 से 28 जून तक हर बुधवार एवं अजमेर से 8 से 29 जून तक हर बृहस्पतिवार चलेगी। दरभंगा से बुधवार दोपहर 1.15 बजे चलकर शुक्रवार दोपहर 3.15 बजे अछनेरा पहुंचेगी। अजमेर से बृहस्पतिवार को रात 11.25 बजे चलकर शुक्रवार को प्रातः 5.40 बजे अछनेरा पहुंचेगी।
भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 05011/05012 गोरखपुर-ढेहर का बालाजी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ट्रेन गोरखपुर से 8 से 29 जून तक हर बृहस्पतिवार एवं ढेहर का बालाजी से 9 से 30 जून तक हर शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन गोरखपुर से बृहस्पतिवार को प्रातः 11.30 बजे चलकर रात 11.20 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। ट्रेन ढेहर का बालाजी से शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे चलकर दोपहर 2.05 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। ट्रेन में दो जनरल, चार स्लीपर, 10 थर्ड एसी और 2 सेकेंड एसी कोच लगाए हैं। वही वाराणसी के शिवपुर से प्रातः लखनऊ जाने वाले यात्रियों को शटल सेवा के अतिरिक्त एक और ट्रेन मिलेगी। 5 जून से इसका परिचालन आरम्भ हो जाएगा। हालांकि ट्रेन शिवपुर से उतरेटिया (लखनऊ) के बीच ही चलेगी। अभी लखनऊ जाने के लिए कैंट स्टेशन से प्रातः 6 बजे शटल सुपरफास्ट ट्रेन है, जो दिन में 10.10 बजे लखनऊ पहुंचाती है। इसमें भीड़ के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने उतरेटिया-सुलतानपुर स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04108 व 04107) को शिवपुर (वाया जौनपुर सिटी) तक चलाने का फैसला लिया है।
मुख्य जनसम्पर्क अफसर दीपक कुमार ने बताया कि 5 जून से यह ट्रेन उतरेटिया से शाम 5.10 बजे रवाना होकर रात 11.05 बजे शिवपुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी शिवपुर से प्रातः 4.50 बजे चलकर 10.20 बजे उतरेटिया पहुंचेगी। ट्रेन लम्भुआ, कोइरीपुर, श्रीकृष्ण नगर, जौनपुर, जलालगंज व बाबतपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
गंगा पर मंडराया संकट, किनारे रेत में सैकड़ों शव दिखाई देने से मचा हड़कंप
किन्नर के घर से लूटे थे 1 करोड़, अनोखे तरीके से दिया चोरी को अंजाम
पैदा होते ही पिता ने दीवार पर दे मारी बेटी, फिर भी दर्ज नहीं हुई FIR