यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, दिवाली-छठ के बाद भी चलेंगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, दिवाली-छठ के बाद भी चलेंगी ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
Share:

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे से प्रतिदिन बड़े आंकड़े में लोग यात्रा करते हैं. त्योहारों के समय यात्रियों की संख्या और अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में भीड़ से बचाव एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे त्योहार विशेष ट्रेनें चलाता है. अभी दिवाली एवं छठ पर्व को देखते हुए रेलवे अलग-अलग जोन में त्योहारी विशेष ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे यानी नॉर्दन रेलवे द्वारा कई त्योहार विशेष ट्रेनों की सूची जारी की गई है, जो दिवाली एवं छठ के पश्चात् भी चलेंगी.

नई दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेंगी ये ट्रेनें:-
गाड़ी संख्या 02246 नई दिल्ली-पटना गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से तारीख 10, 11, 14, 15, 16 एवं 17 नवम्बर, 2023 को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे कानपुर सेंट्रल, 09.45 बजे प्रयागराज, 12.50 बजे पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 14.00 बजे बक्सर और 14.48 बजे आरा रुकते हुए 15.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 02245 पटना-नई दिल्ली गति शक्ति फेस्टिवल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस पटना से तारीख 11, 12, 15, 16, 17 एवं 18 नवम्बर, 2023 को पटना से 19.00 बजे खुलकर 19.45 बजे आरा, 20.38 बजे बक्सर, 21.40 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., अगले दिन 00.45 बजे प्रयागराज एवं 03.35 बजे कानपुर सेंट्रल रुकते हुए 10.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में 3E के 20 कोच होंगे.

आपको बता दें कि दिवाली एवं छठ के अवसर पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे पूजा विशेष ट्रेनें चला रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, दिवाली एवं छठ के मौके पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से 283 पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. विभिन्न रूट पर चलने वाली यह ट्रेनें कुल 4480 फेरे लगाएगी. 

अलीगढ़ नहीं 'हरिगढ़' कहिए ! शहर प्रशासन ने सर्वसम्मति से पारित किया नाम बदलने का प्रस्ताव

इस चीज की खेती करने पर सरकार देगी सब्सिडी, किसान ऐसे करें आवेदन

छत्तीसगढ़: मतदान के दिन भी बाज़ नहीं आ रहे नक्सली, दो जिलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -