नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में परिवर्तन किया है. अब 120 दिन की जगह 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे. रेलवे की विज्ञप्ति के मुताबिक, 1 नवंबर 2024 से ट्रेन टिकटों की एडवांस बुकिंग केवल 60 दिनों तक ही की जा सकेगी, जिसमें यात्रा का दिन भी सम्मिलित होगा। बदले गए इस नियम का प्रभाव 31 अक्टूबर 2024 तक बुक की गई टिकटों पर नहीं पड़ेगा, किन्तु 60 दिन की एआरपी (Advance Reservation Period) से अधिक की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति दी जाएगी।
हालांकि, कुछ समय सीमा वाली एक्सप्रेस ट्रेनों, जैसे ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि, के लिए मौजूदा नियमों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, जहां पहले से ही कम समय सीमा लागू है। इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन की बुकिंग सीमा पर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
रेलवे लगातार दलालों पर भी कर रहा कार्रवाई
टिकट बुकिंग आसान बनाने तथा सबको टिकट मिल सके इसके लिए रेलवे की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे है. रेलवे की तरफ से अवैध तरीके से टिकट बुक करने वालों के खिलाफ भी निरंतर अभियान चलाया जाता है. रेलवे का फोकस सुविधाओं को और आसान बनाने का है.
'सरकार का गठन अधूरा..', अब्दुल्ला को बधाई देते हुए ऐसा क्यों बोले राहुल गांधी ?
घर में ढेर हो गए शेर..! न्यूज़ीलैंड के सामने महज 46 रन पर सिमटा भारत
जानिए कौन हैं अरुणकुमार नंबूदरी ? जो बने सबरीमाला मंदिर के नए मुख्य पुजारी