आंध्र प्रदेश रेल हादसे के चलते रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, रद्द की ये 33 ट्रेनें

आंध्र प्रदेश रेल हादसे के चलते रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, रद्द की ये 33 ट्रेनें
Share:

विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम हुई रेल दुर्घटना में अब तक 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 54 लोग चोटिल हैं. सभी चोटिल व्यक्तियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के पश्चात् रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है तो वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कौन सी ट्रेनों को रद्द एवं डायवर्ट किया गया है.

रद्द कर दीं गई ये ट्रेनें:-
30 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 08527 रायपुर-विशाखापत्तनम यात्री तथा 30 अक्टूबर को विशाखापत्तनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 08528 विशाखापत्तनम-रायपुर यात्री ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है.
इसके अतिरिक्त कोरबा-विशाखापत्तनम, पारादीप-विशाखापत्तनम, रायगड़ा-विशाखापत्तनम, पलासा-विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम-गुनुपुर, गुनुपुर-विशाखापत्तनम, विजयनगरम-विशाखापत्तनम ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है. 

वहीं, बरुनी-कोयंबटूर स्पेशल एक्सप्रेस (03357) सहित कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. 5 ट्रेनें नियमित मार्ग विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा के बजाय टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर-बलार्शा-विजयवाड़ा के रास्ते परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. East Coast Railway के CPRO विश्वजीत साहू के अनुसार, कुल 33 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जबकि 22 ट्रेनों को डायवर्ट और 11 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर:-
आंध्र प्रदेश रेल दुर्घटना से संबंधित जानकारी और सहायता के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. BSNL नंबर 08912746330, 08912744619, एयरटेल सिम 8106053051, 8106053052, BSNL सिम नंबर 8500041670, 8500041671 पर फोन कर सकते हैं.

BSNL नंबर
08912746330
08912744619
8500041670
8500041671

एयरटेल नंबर
8106053051
8106053052

इसके अतिरिक्त श्रीकाकुलम स्टेशन की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. नीचे दिए नंबरों पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं.
0891- 2885911
0891- 2885912
0891- 2885913
0891- 2885914

वही इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के मृतक लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये तथा अन्य प्रदेशों के मृतक लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं, सीएम ने अफसरों को गंभीर रूप से चोटिल व्यक्तियों को 50 हजार रुपये की सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है. 

'हमारी कोई विश्वसनीयता नहीं होगी, अगर..', आतंकवाद के प्रति विदेश मंत्री जयशंकर ने दोहराया भारत का रुख

MP की राजनीति से आई चौंकाने वाली तस्वीर! CM शिवराज के घर मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल, हैरत में पड़े लोग

केरल ब्लास्ट में 3 की मौत, 12 वर्षीय बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम, विस्फोट में 95 फीसद झुलसी थी मासूम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -