प्रदेश में लगातार 5वें दिन भी जारी रहा बारिश का दौर, कई हिस्सों में हुई ओलावृष्टि

प्रदेश में लगातार 5वें दिन भी जारी रहा बारिश का दौर, कई हिस्सों में हुई ओलावृष्टि
Share:

भोपाल। प्रदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है, कहीं तेज बारिश तो कहीं ओले गिर रहे है। आज लगातार 5वें दिन बेमौसम बारिश का दौर जारी रहा, जिसके चलते प्रदेश के सतना जिले में बारिश के साथ ओले गिरे। जिले के अमदरा क्षेत्र में बारिश के साथ ओलावृष्टि  हुई। वहीं मैहर, परसमनिया और भटनवारा में बारिश हुई, इस बेमौसम बारिश से किसानो की चिंता बढ़ती जा रही है।

मध्यप्रदेश में आज भी सिस्टम एक्टिव है जिससे बेमौसम तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। प्रदेश के कई जिलों में तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इस बेमौसम बारिश से किसानो को काफी नुकसान हुआ है, ओलावृष्टि से फैसले गिर गई है जिससे किसानो की चिंता बढ़ती जा रही। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानो को मदद करने की बात कही है, मुख्यमंत्री ने कहा की असमय वर्षा और ओला वृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है, मैंने तत्काल सर्वे के निर्देश जारी कर दिये है। जिन किसान भाई-बहनों की फसलों का नुकसान हुआ है, वो चिंता न करें। मैं साथ हूं। आपको राहत राशि व फसल बीमा का भी लाभ मिले, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

प्रदेश के भोपाल, इंदौर समेत आगर, खरगोन, ग्वालियर, रतलाम, बैतूल, राजगढ़ में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी चली वहीं कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरी है। प्रदेश में बदले मौसम की वजह से तेज हवाएं चलने लगी है, शाजापुर में 24 घंटे के भीतर हवा की रफ्तार 68KM प्रति घंटा तक पहुंच गई। वहीं ऐसा माना जा रह है की अगले एक दो दिन में मौसम साफ हो जायेगा और तेज गर्मी पड़ने लगेगी।

मध्यप्रदेश के 11 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, किसानों की आफत !

विदेश जाकर बच्चों जैसे रोते हैं राहुल गांधी, देश की जनता के बीच बोलो ना - CM शिवराज चौहान

रंगपंचमी को लेकर जोरों पर है तैयारियां, कवर होंगी शहर की ऐतिहासिक धरोहरें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -