उज्जैन/ब्यूरो। जिले में चारों ओर वर्षा का दौर जारी है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 22 अगस्त की प्रात: तक जिले में औसत 30.9 मिमी वर्षा हुई है। इस वर्ष मानसून सत्र में अभी तक जिले में औसत 784.2 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 736.5 मिमी वर्षा हुई थी।
पिछले चौबीस घंटे के दौरान 22 अगस्त की प्रात: तक उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील में 17, घट्टिया में 33, खाचरौद में 10, नागदा में 22, बड़नगर में 6, महिदपुर में 40, झारड़ा में 36, तराना में 48 और माकड़ोन तहसील में 66 मिमी वर्षा हुई है। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में इस वर्ष अभी तक जिले की उज्जैन तहसील में 777, घट्टिया में 818, खाचरौद में 688 ।
वही नागदा में 1043, बड़नगर में 615, महिदपुर में 784, झारड़ा में 758, तराना में 818 एवं माकड़ोन तहसील में 757 मिमी वर्षा हुई है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 561, घट्टिया में 792, खाचरौद में 683, नागदा में 853, बड़नगर में 651, महिदपुर में 866, झारड़ा में 931 एवं तराना में 555 मिमी वर्षा हुई थी।
पीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षाओं की भर्ती प्रकिया पूरी करें सरकार - अभाविप
चुनाव पूर्व मध्यप्रदेश का नया मुखिया कौन!
रेप केस के बीच वायरल हुई हैंडसम हंक रोनाल्डो की वर्कआउट वाली फोटोज