नई दिल्ली : कई दिनों से गर्मी से बेहाल सूबे के कई जिलों में बुधवार को अंधड़ और बारिश ने कहर बरपाया। अलग-अलग घटनाओं में 17 की मौत हो गई। बस्ती मंडल के सिद्धार्थनगर में चार, देवरिया व अवध में तीन-तीन, बलिया में दो, आजमगढ़, कुशीनगर, महाराजगंज, लखीमपुर और पीलीभीत में एक-एक और लोगों की मौत हो गई।
कई राज्यों में अचानक चली धूल भरी आंधी, राजधानी में हवाई यातायात प्रभावित
कई जगह गिरे पेड़ और उड़े टीन शेड़
जानकारी के मुताबिक आंधी की वजह से कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं टीन शेड उड़ गए। कई जगह बिजली के खंभे गिर पड़े, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सिद्धार्थनगर में आंधी की वजह से टिन शेड गिरने से मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य में लगे बिहार के कटिहार के मजदूर रहीम (30) की मौत हो गई, जबकि शमीम और खुशबुल घायल हो गए। जिले के शोहरतगढ़ के चोहट्टा गांव निवासी बृजभान यादव (30) खेत की ओर गए थे। तभी आंधी और बारिश आ गई। वापस लौटते समय बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गए और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई।
मंत्रियों से बोले पीएम मोदी- सुबह साढ़े नौ बजे अपने-अपने कार्यालय पहुंचने की कोशिश करें
जमकर चली हवा आंधी
इसी के साथ ढेबरुआ गांव निवाली विशाल (22) दवा लेकर साइकिल से घर लौट रहे थे। एनएच 730 पर ढेबरुआ चौराहे के बाद उनके ऊपर पेड़ गिर पड़ा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में विशाल के साथ गया आठ वर्षीय गोलू घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा डुमरियागंज के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के पेड़रा गांव निवासी बुधना (65) पत्नी साधू की जान भी आंधी की वजह से चली गई।
प. बंगाल में जारी है हिंसा का दौर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प