नई दिल्ली- भारत और श्रीलंका के बीच एक मात्र टी-20 मैच आज खेला जायेगा. श्रीलंका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के सारे मैच जीत चुकी भारतीय क्रिकेट टीम अब आखिरी टी-20 मैच भी अपने नाम करके पूरी 'क्लीन स्वीप' के साथ लौटना चाहेगी. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत की जीत मुश्किल नहीं लग रही. भारत ने टेस्ट सीरीज 3-0 और वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम की. और आज यदि टी-20 भी जीत जाते है तो श्रीलंका को 9 -0 तीनो सीरीज हरा कर भारत घर लौटेगा.
भारतीय टीम ये मैच जीत जाती है तो वह लगातार 9वीं जीत दर्ज कर सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय क्रिकेट इतिहास की पहली टीम बन जाएगी. लेकिन टेस्ट या वनडे की तरह टी20 में टीम इंडिया की राह इतनी आसान नहीं होगी. टी-20 में श्रीलंका का रिकॉर्ड इस साल काफी अच्छा रहा है. उसने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सिरीज़ जीती थी. उसने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सिरीज बराबर की थी.
संभावित टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर.
श्रीलंका : उपुल थरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, दिलशान मुनावीरा, दासुन शनाका, मिलिंडा श्रीवर्धना, वानिनडु हसारंगा, अकिला धनंजय, जेफ्री वेंडरसे, इसुरु उदाना, सीकुगे प्रसन्ना, तिषारा परेरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल और विकुम संजय.
PKL : कैसे यूपी का राहुल बना प्रो कबड्डी का सबसे बेहतर रेडर
प्रो कबड्डी लीग: बंगाल वॉरियर्स अपने घरेलु मैदान में भिड़ेंगे हरियाणा स्टीलर्स से
PKL : आज पटना के सामने होगी जयपुर पिंक पैंथर
भुवनेश्वर कुमार की शादी को लेकर फैली अफवाह पर बोले माता-पिता
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में