दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में शामिल किए गए भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय अंडर टी-20 टीम के कोच राहुल द्रविड़ के बारे में में बड़ा बयान दिया है. रैना का कहना है कि द्रविड़ उनके बड़े भाई है और उन्होंने रैना को जीने का तरीका सिखाया है. गौरतलब है कि रैना ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में ही डेब्यू मैच खेला था. रैना ने खा कि अगर कोई द्रविड़ जैसा प्रेरित करने वाला इंसान हो तो वे उसके लिए जान भी दे देंगे.
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान रैना ने कहा कि, "मैंने हमेशा से राहुल द्रविड़ की पूजा की है. वह मेरे पहले कप्तान थे और हमेशा मेरे बड़े भाई की तरह रहे हैं. हम लोग थे यूपी वाले देसी एकदम. पता नहीं था कैसे खाना है, कटलरी कैसे यूज करनी है. बस ये पता था कि बाल को मारना कैसे है. उनसे मिलने के बाद एक सलीका आया, एक तहजीब आई. द्रविड़ ने जीवन जीना और एक खिलाड़ी का रवैया कैसा होना चाहिए ये सिखाया."
द्रविड़ द्वारा जूनियर खिलाड़ियों को प्रेरित किये जाने को लेकर रैना ने कहा कि, "अगर कोई राहुल भाई की तरह प्ररेति करे तो हम तो ऐसे हैं कि अपनी जान भी दे दें." गौरतलब है कि लम्बे समय के बाद रैना को भारतीय टीम में जगह मिली है. उन्होने अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में चुने जाने से पहले अपना आखरी टी-20 मैच फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं अफ्रीकी के खिलाफ उन्होंने पहले टी-20 मैच में 15 रन बनाये थे.
इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने बताई अपनी टीम की कमजोरी
भारतीय टीम आज सेंचुरियन के मैदान पर
चयन ना होने से इस खिलाड़ी ने की ख़ुदकुशी